CRS NEWS रायबरेली उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा मतीनगंज बाज़ार का गठन किया गया आपको बताते चलें कि गदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मतीनगंज में आज प्रदेश उपाध्यक्ष व ज़िला अध्यक्ष बसंत सिंह बग्गा के द्वारा मतीनगंज बाज़ार का गठन किया गया वहीं मोहम्मद आबिद को मतीनगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पद हेतु शपत दिलाई गई और देव नारायण तिवारी को महामंत्री, मोहम्मद इमरान व राफे सिद्दीकी को उपाध्यक्ष और मोहम्मद सुहैल उर्फ शीबू को कोषा अध्यक्ष चुना गया। वहीं ज़िला अध्यक्ष बसंत सिंह बग्गा ने आज मतीनगंज बाज़ार का गठन करते हुए बताया कि रायबरेली उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ज़िले में संगठित हर व्यापारी की मदद के लिए तत्परता से काम करेगा कोई भी व्यापारी अपने को कमज़ोर न समझे आप सभी व्यापारीयों के हितों की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस मौके पर गदागंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री इंतज़ार सिंह व ज़िला पंचायत सदस्य आदर्श बाजपेयी प्रवक्ता नफीस अहमद इदरीसी मीडिया प्रभारी अनिल सविता रामकरन मौर्या समाजसेवी राजेंद्र सिंह धीरेंद्र यादव आदि लोगों की उपस्थिति में शपत समारोह का आयोजन किया गया।