पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना होने से बची पुलिस को देखते ही चोर समान छोड़ कर भागे
डलमऊ रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
एंकर पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना होने से बची पुलिस को देखते ही चोर सामान छोड़कर भागे मामला डलमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुरवारा कस्बे का है जहां देर रात रात्रि गश्त में चेकिंग के दौरान घुरवारा चौकी इंचार्ज को बड़ी कामयाबी मिली देर रात्रि घुरवारा चौकी प्रभारी महेश कुमार यादव गश्त करके वापस लौट रहे थे। तभी घुरवारा में भारत हार्डवेयर व पेंट की दुकान के बाहर टार्च लगाकर देखा तो।बाहर बोरियों में सामान पड़ा दिखाई दिया। चौकी प्रभारी महेश कुमार ने गाड़ी रोक कर देखा तो समान दिखाई पड़ा जैसे ही पुलिस की गाड़ी रुकी उसी समय अंधेरे का फायदा उठाकर चोर सामान छोड़कर भाग खड़े हुए हालांकि पुलिस ने काफी दूर तक छोड़ो का पीछा भी किया लेकिन अंधेरा ज्यादा होने के कारण उनको पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल पाई, वहीं पुलिस ने चोरी करने वाले हथियार बरामद कर लिया। पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना होने से बच गया है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT