प्रधानमंत्री आवस योजना के 600 से अधिक आवेदन, साल भर से ज्यादा तहसील जांच में लंबित!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-हर गरीब का पक्का मकान स्कीम के तहत भारत सरकार की सबसे अहम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, में स्थानीय लेखपालो की हठधर्मी देखने को मिल रही है! उक्त योजना आवेदन नगर पालिका द्वारा जांच हो कर जहाँ तहसील भेजे लगभग एक वर्ष पूर्ण होने को हैं परन्तु लगभग (600) छ: सौ आवेदन फॉर्म तहसील प्रशासन में लेखपालो पास अटक गई जिसे अब तक डूडा के जनपद मुख्यालय पहुंच जाना चाहिए था!
सूत्रो की माने तो लगभग एक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना के 600 आवेदन फॉर्म नगर पालिका प्रशासन ने तहसील प्रशासन को फाईनल जांच करके आगे बढ़ाने के लिए भेजे परन्तु चंद आवेदनो की जांच के पश्चचात् नगर के लेखपाल का ग्रामीण क्षेत्र में स्थानान्तरण हो गया और दूसरा लेखपाल आ गया! अब दोनो में एक दूसरे में आपसी यह चल रहा है कि वर्तमान नगर लेखपाल अधूरी जांच को पूर्व लेखपाल को ही पूरी करने पर टाल रहा है और निवृतमान लेखपाल यह बोल कर टाल रहे हैं कि मै ग्रामीण का हूँ, नगर की जांच का मुझसे क्या लेना देना! आपसी मामला कुछ भी परन्तु इस टालमटोल और हठधर्मी के चलते भारत सरकार की सबसे अहम योजना प्रधानमंत्री आवास योजना से अभी तक कई सो पात्र, लेखपाल की जांच मात्र के चलते वंचित है और पन्नी या छप्पर में बरसात झेलनो को मजबूर हैं!