दशको से 2 अक्टूबर को मनाया जाता रहा स्वच्छता अभियान दिवस!इस बार 1 को ही मनाया गया!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-नगर की सड़को पर हाथ में झाड़ू लेकर नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी व अनेको सभासदो ने मिल कर सड़क पर सफाई करते हुए स्वच्छता मिशन के वार्षिक दिवस पर नगर के स्वच्छ रखने के लिए जागरुक किया! इस जागरुकता अभियान का हिस्सा बने नगर पालिका कर्मचारी इस्लाम अली, सफाई नीरिक्षक राजीव कुमार, पूर्व सभासद सुनील गुप्ता, पूर्व वाईस चेयरमैन सुशील बाबू गुप्ता, सभासद संदीप रस्तोगी, सभासद पुत्र मोहम्मद रफीक, युवराज सिंह व अन्य साथी गणो की सराहनीय भुमिका रही! वहीं इस स्वच्छता अभियान में यदि नगर के समस्त जागरुक व्यक्तियों को एक संदेश दिया जाता तो शायद इस अभियान में और भी चार चाँद लग जाते!
गांधी जी के सपनो का भारत बनाने में स्वच्छता भी एक अहम हिस्सा बताया गया है जिसे हर वर्ष 2 अक्टूबर गांधी जैंयती पर मनाया जाता रहा है परन्तु इस वर्ष 1 अक्टूबर को ही सही, जोर शोर से मनाया तो जा रही रहा है! हाथ में बड़ी से झाड़ू थामे प्रचार/जागरुकता के लिए सेल्फी फोटो की होड़ में कतार लगाए शायद ही कभी सफाई करने वालो का हिस्सा बने हो परन्तु यह एक अच्छाई है कि स्वच्छता के सम्बन्ध में जागरुक करने में अहम भुमिका की जरुरत को पूरा करने वालो की कमी नही है!