डॉ प्रदीप वैरागी को मिला उत्कृष्ट साहित्यकार सम्मान!
देशभर के प्रतिनिधि साहित्यकारों ने किया प्रतिभाग!
CRS पुवायां/शाहजहांपुर-उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ में आयोजित प्रांतीय विश्वकर्मा साहित्यकार समागम 2023 में जनपद के सुप्रसिद्ध कवि और साहित्यकार डॉ प्रदीप वैरागी को विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा लखनऊ द्वारा आयोजित डॉ धनपति प्रसाद की पुस्तक विश्वकर्मा साहित्यकार: जीवनवृत्त एवं श्रेष्ठ रचनाएं पुस्तक विमोचन के अवसर पर उनकी उत्कृष्ट हिन्दी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया! इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक धनपति विश्वकर्मा ने कहा कि आपने हिन्दी सेवा के माध्यम से क्रांतिकारियों की पावन धरा का शाहजहांपुर का मान बढ़ाया है!
कार्यक्रम का कुशल संचालन भारत सरकार के हिंदी भाषा सलाहकार डॉ संतलाल विश्वकर्मा ने किया।
इस अवसर पर विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के प्रांतीय अभियान प्रभारी नरेश पांचाल, एसोशिएट प्रोफेसर डॉ सुधीर शर्मा और साहित्यकार विवेक आस्तिक को भी सम्मानित किया गया। सम्पादक धनपति विश्वकर्मा सीमा जांगिड़, प्रोफेसर रामायण प्रसाद, प्रोफेसर अमलदार नीहार, डॉ किरण विश्वकर्मा,डॉ प्रमोद धीमान, प्रेमलता रसबिंदु, सहित तमाम साहित्यकारों ने भी कविता पाठ किया!