रायबरेली गदागंज
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, युवती की मौत से परिवार में मातम गदागंज थाना के क्षेत्र के सुदामापुर गांव की नैनसी पुत्री श्री राम नाई उम्र लगभग 21 वर्ष जिसने फांसी लगाकर आत्महत्या करली है वही जानकारी के अनुसार मृतिका के पिता श्री राम ने बताया की नैनसी ने आत्म हत्या की है मै और मेरी पत्नी दोनो लोग खेत पर थे नैनसी घर पे अकेली थी पड़ोसियों के द्वारा सुबह लगभग 7 बजे सूचना दिया की नैनसी ने फांसी लगा लिया तो मौके पे पहुंचा तो ऊपर छात पे कमरे में फांसी के फंदे में शव लटकता हुआ मिला नैनसी जो B,A, की छात्रा थी चार भाई व एक बहन थी भाई लोग बाहर रहते है नैनशी घर पे अकेली थी युवती की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया वही सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT