तिलहर मंडी से धान लदा ट्रक नही पहुँचा दिल्ली, ट्रांसपोर्टर व ड्राइवर पर गबन की रिपोर्ट दर्ज!
CRS अनुराग अग्रवाल की रिपोर्ट!
यूपी के शाहजहाँपुर में तिलहर मंडी से भेजा गया 180 कुंतल धान से भरा ट्रक दिल्ली नही पहुँचा! मंडी के फर्म स्वामी ने अब इस मामले में ट्रांसपोर्ट व ट्रक ड्राइवर पर माल गबन करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली तिलहर में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस अब मामले की तफ्तीश में जुट गई!
दअरसल शाहजहाँपुर की नवीन मंडी तिलहर की दुकान संख्या 15 फर्म मेमर्स शशांग ट्रेडर्स के स्वामी दिनेश रस्तोगी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 सितंबर को 180 कुंतल (धान 1509) उन्हें दिल्ली की नरेला मंडी में भेजना था, जिसके लिये उन्होंने शाहजहाँपुर के माँ दुर्गा रोड कैरियर भोले ट्रांसपोर्ट से संपर्क किया! ट्रांसपोर्टर ने गाड़ी संख्या यूपी 36 टी 8522 को तिलहर मंडी भेजा, जिस पर माल लोड कराकर कांटा कराया गया और गाड़ी वहाँ से चली गयी! लेकिन 04 अक्टूबर तक माल लदी गाड़ी, दिल्ली नरेला मंडी नही पहुँची! इस पर जब ट्रांसपोर्टर से बात की गई तो कोई संतोषजनक जबाब नही मिला! कोतवाली तिलहर पुलिस ने इस मामले में ट्रांसपोर्टर भोले, गाड़ी मालिक सद्दाम व ड्राइवर सद्दाम उर्फ इस्लाम के विरुद्ध IPC की धारा 420,406 के तहत केस दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गई!