राष्ट्रपिता से हम सीखें सत्य, अहिंसा एवं सहिष्णुता-आनन्द यादव!
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर एछासेस ने किया माल्यार्पण!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एकलव्य छात्र सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल स्थित गांधी पार्क पहुँच कर गोष्ठी की व राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विचार व्यक्त किए!
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आनन्द यादव की अगुवाई में संगठन के पधाधिकारी नगर पालिका ग्राउंड पहुंचे जहां सर्व प्रथम सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर नमन किया! तपश्चात गांधी मैदान में गोष्ठी का आयोजन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आनन्द यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता ने उस समय देश की स्थिति को देखते हुए जो फैसले किए वो वास्तव में देश के लिए वरदान साबित हुए, ये उनकी दूरदर्शिता थी कि उन्होंने सर्व धर्मसंभाव, तथा सत्य व अहिंसा का रास्ता देशवासियों को दिखाकर देश में शांति का पैगाम दिया वास्तव में आज के युवाओं के महात्मा गांधी के किए गए प्रयोगों को स्थिति के आधार पर दिए फैसलों को पढ़ना व समझना चाहिए! उन्होंने कहा कि हमें महात्मा गांधी से सत्य, अहिंसा एवं सहिष्णुता को सीखना चाहिए!
वरिष्ठ समाजसेवी यादव महासभा के तिलहर तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने विश्व में शांति का पैगाम स्थापित करने में अत्यंत भूमिका निभाई! वास्तव में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के योगदान हमें याद रखने चाहिए!
अधिवक्ता मृत्युंजय सिंह यादव, जयेंद्र यादव ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमें अपने आदर्शों द्वारा दिखाए गए पथ का अनुसरण करना होगा, उन्होंने कहा कि हर वर्ष हम इस पार्क में आकर अपने विचार व्यक्त करते हैं उनसे सीख लेकर अपने कार्य हुए देश के प्रति प्रेमभाव बनाए रखना होगा!
गोष्ठी के पश्चात सभी ने जय हिंद और जय हिंदुस्तान के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया!