अंजू देवी ने रास्ता बंद किए जाने को लेकर उप जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
अंजू देवी पत्नी बसंत लाल पांडे निवासी पुरे काली पांडे कुंवर मऊ थाना नसीराबाद तहसील सलोन रायबरेली राम अभिलाष पांडे पुत्र दीनदयाल पांडे पुर काली थाना नसीराबाद की विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्राथनी के घर को जाने वाले रास्ते पर नीव भरकर दीवाल बना लिया गया है प्रार्थनी को आने जाने के लिए पूरी तरह से रास्ता बंद कर दिया गया जमीन पूरे आबादी की है जिस पर आम रास्ता है अंजू देवी का कहना है कि आए
दिन यह लोग रास्ते की विवाद को लेकर काफी परेशान भी करते हैं जब प्रार्थनी में 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया तो पुलिस ने कहा कि थाने आओ वही बात करते हैं उसके बाद विपक्षी ने दीवाल खड़ी कर उसमें दरवाजा लगा दिया प्रार्थनी ने बताया काफी प्रार्थना पत्र देने के बाद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है प्रार्थनी अगर उसे रास्ते से जाना होता है तो वह जा नहीं पाती जंगल की तरफ से घूम कर जाना पड़ता है विपक्षी गंदी गंदी गालियां देकर भगा देता है अंजू देवी ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT