मकदूमपुर चौकी इंचार्ज को फर्जी अफ़वाहों में किया जा रहा बदनाम
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली मखदूमपुर चौकी इंचार्ज की सख्ती के आगे अपराधियों का मनोबल जिस तरह टूट रहा है शायद कोई ही ऐसा अपराधी हो जो चोरी चुपके किसी अपराध को अंजाम देने की कोशिश कर रहा हो वरना अपराध किया तो अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहे किसी भी छोटी से छोटी घटना घटने पर अपराधी पर विधिक कार्यवाही की जाती है अपराधियों पर की जाने वाली कार्यवाही से अराजक तत्वों द्वारा जो अपराधियों की पैरवी करने के लिए चौकी इंचार्ज पे अनुचित दवाव बनाने का प्रयास करते है और अनुचित दबाव का प्रयास सफल न होने पर मखदूम पुर चौकी इंचार्ज रवि सिंह को बदनाम करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं लेकिन सांच को आंच नही की कहावत सटीक बैठती है और अराजक तत्वों को उल्टा मुंह की खानी पडती है।
मखदूमपुर चौकी इंचार्ज रवि सिंह ने बताया कि चौकी क्षेत्र निवासी बिटाना देवी पत्नी अमर बहादुर नि, विशुनदास पुर मजरे सुदामापुर का जमीनी विवाद हरेंद्र यादव पुत्र राजा राम यादव नि, विशुनदास पुर थाना गदागंज के मध्य काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था दोनो पक्ष एक ही परिवार के सदस्य है तथा जमीन विशुनदास में मेन रोड पे है जिसपे दोनो पक्ष अपनी अपनी कब्जेदारी चाहते हैं उस जमीन को लेकर दोनो पक्ष आए दिन एक दूसरे के प्रति प्रा,पत्र देते है जिसमें बढ़ा चढ़ाकर असत्य व निराधार आरोप लगाते है दोनो पक्ष उस जमीन पर निर्माण कार्य कराना चाहते हैं जमीनी विवाद के दृष्टिगत कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए हेतु दोनो पक्षों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही दिनाक 22/6/23 को अंतर्गत धारा 107/116 सीआरपीसी की गई है तथा पुनः विवाद होने पर निरोधात्मक कार्यवाही अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी दिनांक 07/09/23 को की गई है तथा दिनांक 10/10/23 को समय 12,13 Am बजे पीआरवी गाड़ी नाम 1771 पर इवेंट 0151 पर पुनः उसी जमीन पर पुनः आवेदिका दौरा किए जा रहे निर्माण को लेकर दोनो पक्ष के मध्य विवाद हो गया था जिस पर पीआरवी द्वारा थाना व चौकी पर सूचना दी गई थी तत्पश्चात चौकी पुलिस व थाना पुलिस मौके पर जाकर आवेदिका के द्वारा विवादित भूमि पर कराए जा रहे निर्माण कार्य को रूकवाया ताकि रात्रि में कोई आप्रिय घटना न घटे इसी को लेकर पेशबंदी में आवेदिका के द्वारा बढ़ा चढ़ाकर तथा असत्य आरोप लगाकर पुलिस पर दबाव बनाकर विवादित भूमि पर निर्माण करा सके
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT