तिलहर ब्लाक सभाग़ार में बैंक बसूली कैंप का आयोजन
!
कैंम में ऋणी किसाने को विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-विकास खंड तिलहर के सभाग़ार में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा एक वसूली कैंप का आयोजन किया गया! कैंप का मुख्य उद्देश्य बैंक द्वारा NPA वसूली से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी, ऋणी किसानों को दी गई!
कैंप में उपस्थित किसानो को, धीरज मेहरोत्रा ने बताया कि ऐसा कर्ज जिसमे बैंक ऋण के बदले कोई संपत्ति के कागज गिरवी रखती है,अगर लोन लेने वाला लोन न चुका पाए या लिए लेने वाले की किसी वजह से मृत्यु हो जाए तो बैंक गिरवी रखी गई संपत्ति को बेचकर अपनी रकम पा सकता है,ऐसे लोन की सालाना ब्याज दर 6.5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत हो सकती है।
वहीं प्रतीक सक्सेना (मुख्य प्रबंधक) ने बताया कि पेमेंट न करने पर सबसे पहला असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है! खराब क्रेडिट स्कोर होने पर आपको आगे क्रेडिट या लोन मिलने में मुश्किल हो सकती है! क्रेडिट कार्ड बिल नहीं भरने पर आपके ऊपर लगातार व्याज का बोझ बढ़ता रहता है और आपको 30 से 35 प्रतिशत तक की व्याज दर से फिर अपना बकाया चुकाना पड़ सकता हैं!
सघन वसूली अभियान के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख कविता यादव जी ने प्रतिभाग किया! बैंक ऑफ बड़ौदा से श्री ranjeev बंसल जी (chetreeya प्रमुख), श्री धीरज मेहरोत्रा (up chetreey प्रमुख), बृजेश कुमार मिश्र, (खंड विकास अधिकारी)तिलहर, (नायब तहसीलदार) जगत मोहन जोशी जी, हर्ष वर्धन विष्ट (मुख्य प्रबंधक), वसूली विभाग बरेली तथा इस कार्यक्रम में बृजेश कुमार वर्मा प्रधान (कुआडंडा), विजय कुमार प्रधान (रुजवारी), विनीत देवल प्रधान (फीलनगर) तथा दर्जनो सम्मानित प्रधानगण एवं दर्जनो की संख्या में बैंक के ग्राहक के रूप में किसान उपस्थिति रहें!