श्रीरामलीला मैदान में नि:शुल्क मैडिकल कैंप का भाजपा विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ!
मीरानपुर कटरा/शाहजहाँपुर!
CRS से अनुराग अग्रवाल
कटरा नगर में चल रहे ऐतिहासिक श्री रामलीला दशहरा मेले में वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज की ओर से निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया! नि:शुल्क मैडिकल कैंप का शुभारंभ भाजपा विधायक डा० वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने फीता काटकर किया! शुभारंभ से पूर्व डॉ० अशोक अग्रवाल ने विधायक डा० वीर विक्रम सिंह ‘प्रिंस, युवा नेता आरिश खान, अंशुल कुमार गुप्ता उर्फ दीपू भैया को अंग वस्त्र उड़ाकर सम्मानित किया! इस दौरान विधायक श्री प्रिंस ने कहा है कि श्री रामलीला दशहरा मेले में आने वाले नगर व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को मेडिकल कैंप से बहुत सहायता मिलेगी! जिसके लिए मैं वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज की टीम को बहुत बधाई देता हूँ!
डॉ० अशोक अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा है कि आज से जब तक श्री रामलीला दशहरा मेला चलेगा! तब तक वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज की ओर से कैंप लगा रहेगा! जिसको भी कोई परेशानी हो वह मेडिकल कैंप से नि:शुल्क दवाइयां प्राप्त कर सकता है! इस दौरान विधायक डॉ0वीर विक्रम सिंह प्रिंस, डॉ0अशोक अग्रवाल, डॉ0किरन अग्रवाल, युवा नेता आरिश खान, अंशुल कुमार गुप्ता उर्फ दीपू भैया, रवि मल्होत्रा, सर्वेश कश्यप, अनिल अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे!