खंण्ड विकास अधिकारी ने बच्चो को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया!
CRSतिलहर/शाहजहाँपुर-ग्राम पंचायत धूसर नवादिया में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे खंण्ड विकास अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र बच्चो से इतने आक्रषित हुए कि उन्होने स्वंय खर्च कर बच्चो का सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ा दिया!
दर असल खंण्ड विकास अधिकारी ब्लाक की धूसर नवादिया ग्राम पंचायत में आज अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए! निरीक्षण के दौरान वे अचानक प्रार्थमिक विद्यालय पहुंच गए! उन्होने विद्यालय में मौजूद सभी बच्चो के ड्रेस में पढ़ाई करते देखा तो काफी आक्रषित हो गए!
इस दौरान श्री मिश्र ने प्रधानाध्यापक अभिषेक कटियार की उपस्थिति में बच्चो से कुछ प्रश्न किए! दो बच्चो ने उनके प्रश्न का उत्तर देने में 1 मिनट से भी कम समय में सही जबाब दे दिया! बच्चो की इस बेबाकिता से प्रसन्न होकर स्वेच्छा दोनो बच्चो को 100 सौ रुपया नकद पुरुषकार देकर प्रेत्साहित किया! इस दौरान ग्राम प्रधान श्याम पाल वर्मा सहित स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा! इस दौरान BDO श्री मिश्र ने स्कूल स्टाफ की भी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जहाँ अध्यापक रुचि लेते हो और शिक्षा का सही प्रयोग करें वहाँ बच्चे सबसे आगे बढ़ते हैं!
इस दौरान अभिषेक कटियार,प्रधान अध्यापक, श्रीमती हुस्ना बनो,सहायक अध्यापक, सुश्री प्रियंबदा सहायक अध्यापक, राम नरेश विश्वकर्मा, भोले नाथ शर्मा पवन शुक्ला, सहायक अध्यापक आदि मौजूद रहे!