एंकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एक करोड़ 20 लाख रुपए कीमत के 102 कुंतल गांजे के साथ तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्कर टेड़ा पुष्प पाटी श्री प्रसाद निवासी पुक्काली थाना कोरापुट उड़ीसा, रिंकू सिंह झारखंड,व कुलविंदर सिंह हुगली पश्चिम बंगाल को किया गिरफ्तार, गांजे की तस्करी में गिरफ्तार सभी अभियुक्त उत्तर प्रदेश के बाहर के रहने वाले हैं यह लोग डीसीएम गाड़ी में पशु आहार सप्लाई करने की आड़ में गांजे के पैकेट छुपा कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सप्लाई करते थे गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 102 कुंतल गांजे के साथ एक गाड़ी टाटा डीसीएम, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल फोन, एंट्री परमिट,₹4500 नगद बरामद हुए हैं गिरफ्तार सभी अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT