रोजी पब्लिक स्कूल में बारहवें क्रीड़ोत्सव ‘जोश’ का आयोजन किया गया!
CRS जलालाबाद/शाहजहाँपुर-रोजी पब्लिक स्कूल में बारहवें क्रीड़ोत्सव “जोश” का आयोजन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ! कार्यक्रम की शुरूआत जिलाधिकारी ने मशाल जलाकर की! इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया! विद्यालय के सभी सदनों द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी गई! बाल वाटिका छात्रों द्वारा मनमोहक सामूहिक नृत्य प्रदर्शन किया गया! छात्रों द्वारा बनाना रेस, पास द बॉल तथा विभिन्न प्रकार की खेल कूद प्रतियोगिताऐं प्रदर्शित की गई!
बालवाटिका छात्रों ने बैलून रेस के अंतर्गत कार्तिक शर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया! छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु मेडल पहनाए गए! जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करने वालो छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया!
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में जीवन का आधार विद्यार्थी जीवन को बताया! उन्होंने बताया की बिना जोश के कुछ नही हो सकता! महर्षि शंकराचार्य जी का उदाहरण देते हुए उन्होंने शक्ति का महत्व बताया! शिक्षा के साथ खेल कूद को जोड़कर चलना भी आज की मांग बताया तथा इसके संपूर्ण विकास के लिए अनिवार्यता पर प्रकाश डाला!
मुख्य विकास अधिकारी श्री एस० बी० सिंह ने सभी छात्रों के प्रदर्शन की भरपूर प्रशंसा की तथा पहला सुख निरोगी काया बताया! उन्होने अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला! शिक्षा में खेल एवं खेल खेल में सीखने का मंत्र देकर अपना आशीष दिया!
विद्यालय के डायरेक्टर श्री राजीव मोहन पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया! कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्रगण, अभिभावकगण व अध्यापकगण उपस्थित रहे!
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि DM श्री सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस० बी० सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार तथा उप जिलाधिकारी जलालाबाद डॉक्टर रविंद्र कुमार, विद्यालय के डायरेक्टर राजीव मोहन पांडेय, एकेडमिक डायरेक्टर कन्हैया तिवारी, संदीप मोहन पांडेय, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना झा आदि उपस्थित रहे!