“जल जीवन” मिशन के तहत ब्लाक सभागार में सभा का आयोजन!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-विकास खंड तिलहर के सभागार में” जल जीवन मिशन” के तहत ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में एवं बृजेश कुमार मिश्र (खंड विकास अधिकारी तिलहर) के दिशा निर्देशन में एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई!
बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने सभी उपस्थिति आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं मौजूद प्रधानगणों को “जल जीवन मिशन” के उद्देश्य के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि उ० प्र० में वर्ष 2024 तक 2,62,29,815 परिवारों तक ‘घरेलू नल कनेक्शन’ उपलब्ध कराए जाने का सरकार का लक्ष्य है! हर घर जल योजना के तहत प्रत्येक ग्रामीण को प्रतिदिन 55 लीटर पानी की आपूर्ति की जानी है! “जल जीवन मिशन” योजना से 14 सितम्बर 2023 तक लगभग 1,60,20,616 परिवारों को नल से जल की सुविधा पहुंचाई जा चुकी है!
उन्होने आगे बताया कि जल जीवन मिशन की शुरुआत जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2019 को शुरू की गया थी! इस मिशन का लक्ष्य वर्ष 2024 तक ‘कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन’ (FHTC) के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर पानी की आपूर्ति करना है!
खंण्ड विकास अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र ने सभी मैजूद जनसमूह को बताया कि “हर घर नल स्कीम” को “जल जीवन मिशन” के नाम से भी जाना जाता है! ग्रामीण इलाके में इस योजना के माध्यम से स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सकेगा! देश के प्रत्येक घर में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध होगा जिससे कि देश के हर नागरिक के स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा! यह योजना देश के नागरिकों को जीवन स्तर में भी सुधार करेगी!
“जल सखी करेंगी जल की जांच”
चयनित जल सखी रूपी महिलाएं स्वच्छ पेयजल की निरंतरता को बनाए रखने के लिए नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से जल जीवन मिशन के अंतर्गत FTK के माध्यम से जल की गुणवत्ता की जांच करेगी! प्रदेश की अब तक 4.8 लाख से अधिक ग्रामीण महिलाओं को जल गुणवत्ता की जांच का प्रशिक्षण दिया जा चुका है! अश्वनी कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी, तिलहर ने सभी उपस्थितिजनो को बताया कि उक्त जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 13 ग्रामीणों को जिनमे 3 राज मिस्त्री, 2 इलेक्ट्रीशियन, 2 प्लंबर, 2 पंप ऑपरेटर तथा 2 फिटर तथा 2 मोटर मैकेनिक की नियुक्त किया जाने की प्रक्रिया को अन्तिम रूप दे दिया गया है!