सरदारगंज में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विजय दशमी का मेला
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली दीनशाह गौरा, गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरदार गंज मजरे हमीरमऊ में विजय दशमी का मेला लगा जिसमे आस पास दूरदराज के लोगों ने मेला में पहुंच कर भरत मिलाप का लुफ्त उठाया मेला का दृश्य छटा अद्भुत देखने योग्य है दिनांक 24-10-2023 को बिजय दशमी का मेला सरदरगंज व गौरा दोनो स्थान पर एक साथ लगता है पर भरत मिलाप गौरा में एकादशी के दिन और सरदारगंज में द्वादशी के दिन मनाया जाता है आस पास ही नही काफी दूरदराज से लोग मेला देखने के लिए आते भरत मिलाप के बाद रात में नौटंकी का प्रोग्राम करवाया जाता है मेला कमेटी के द्वारा पूरी तरह चौकसी बरती जाती है बच्चियां और बच्चे मेला का आनन्द उठाने के लिए सुबह से शाम तक अपने मा बाप के साथ डटे रहे मेरे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह जगह थाना प्रभारी गदागंज शरद कुमार के दिशा निर्देश पर उपनिरीक्षक गौरव मलिक,अपने दल बल के पुरूष कांस्टेबलों एवं महिला कांस्टेबलों साथ मुस्तैद दिख रहे थे थाना प्रभारी गदागंज की मोबाइल बराबर चौकसी बरत रही है।लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी गदागंज शरद कुमार के सख्त तेवर से चाहे जो त्योहार हिन्दू यह मुस्लिम का हो बडे ही उत्सुकता पूर्ण ढंग से लोगों के द्वारा मनाया जाता है नौ माह के कार्य काल में कही से भी कोई छोटी से छोटी घटना घटने नही पाई है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT