
ऊँचाहार,रायबरेली। सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए एक ही गाँव के महिलाओं के समूह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम से मामले की शिकायत की है,वहीं एसडीएम ने ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
तहसील मुख्यालय पर क्षेत्र के गुलरहिया गाँव के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, ग्रामीणों का आरोप था कि गाँव के ही एक व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर दीवार का निर्माण करके रास्ता अवरुद्ध किया जा रहा है, जबकि उस रास्ते से काफी समय से ग्रामीणों का आवागमन हो रहा है,ग्रामीणों का ये कहना था कि पूर्व में कोतवाली में मामले की शिकायत की गई थी लेकिन समुचित कार्यवाही नहीं की गई,उसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम को मामले का शिकायती पत्र सौंपा।
इस मौके पर रामसजीवन, सुशीला देवी, कृष्णा देवी, गीता, बिटाना,निशा, कुसुमा समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

RAEBARELI
CORRESPONDENT