
ऊँचाहार,रायबरेली। एक अधेड़ ने अज्ञात कारणों के चलते घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिसे सीएचसी से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के पूरे दुलहिन मजरे अरखा गाँव निवासी गाँव निवासी अश्वनी पांडेय 45 वर्ष ने मंगलवार दोपहर अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई, जानकारी होने पर परिजनों की मदद से आनन फानन उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाये हुए एक व्यक्ति को सीएचसी लाया गया था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है।

RAEBARELI
CORRESPONDENT