*स्लग :- रायबरेली में मामूली विवाद में चली कुल्हाड़ी इलाज के दौरान युवक की हुई मौत*
रायबरेली में दबंगों के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं पुलिसिया लापरवाही के चलते मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक पक्ष से बीरेंद्र नाम के युवक को कुल्हाड़ी लग गई जिसे सीएचसी व जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया जहां कुल्हाड़ी से घायल युवक ने दम तोड़ दिया दरअसल पूरा मामला जिले के सलोन कोतवाली के सूची क्षेत्र स्थित पूरे नेम गांव का है जहां पर मुन्नालाल सहित तीन लोगों ने मामूली विवाद को लेकर बीरेंद्र व योगेश पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया जिससे इलाज के दौरान बीरेंद्र की मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही गांव में पुलिस मौके पर पहुंच गई वहीं आरोपियों पर कार्यवाही ना होने से मृतक के परिजनों में पुलिस के प्रति आक्रोश बना हुआ है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT