डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए भारी संख्या में बैलगाड़ियों से निकले श्रद्धालु
रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली में प्रांतीय कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर इस बार जिला प्रशासन ने हादसों से सबक लेते हुए ट्रैक्टर ट्राली,लोडर वहान पिकअप सहित अन्य सवारी वाहनों को मेले में ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है।इसके बाद लोगों ने पुरानी परंपरा के अनुसार बैलगाड़ियों से श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंच रहे हैं।आपको बता दें 26 नवंबर 2023 दिन रविवार को सुबह तड़के से ही रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही, गौवचरा, इमामगंज, हैवतमऊ, चकदादर सहित अन्य गाँव के लोगो ने अपनी अपनी सैकड़ों बैलगाड़ियों को सजाकर गंगा स्नान के लिए निकल पड़े। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के डलमऊ तहसील के अंतर्गत गंगा घाट पर सोमवार को लगने वाले प्रांतीय कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बढ़ रहे हादसों को देखते हुए इस बार ट्रैक्टर ट्राली व पिकप सहित अन्य सवारी वाहनों को मेले में ले जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिस किसी तरह की कोई हद से ना हो। और सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहे जिला प्रशासन से सवारी वाहनों पर लगी रोक के बाद। मायूस श्रद्धालुओं ने पुरानी परंपरा के अनुसार अपनी-अपनी बैलगाड़ियां सजाकर पूरे परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए और मेला देखने के लिए भारी ढंड के बीच निकल पड़े है। चकदादर गाँव के निवासी विनोद यादव ने बतया की हम शाम 7बजे घर से चले थे और सुबह 6 बजे तक पहुँच जायेंगे विनोद यादव के साथ काफ़ी संख्या में बैल गाड़ियों को लेकर रोड को क्रास कराते हुए आगे बढ़रहे थे और गंगा मईया की जय कारे भी लगा रखे थे बैल गाड़ियों के अंदर छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे बात करें रायबरेली की तो डलमऊ गंगा घाट का सबसे बड़ा स्नान माना जाता है इस घाट पर पांच से सात आठ लाख लोग जरूर गंगा स्नान करते हैं रायबरेली जिले में तीन घाट बने हुए है सर्वप्रथम डलमऊ गंगा घाट गेगासों गंगा घाट और गोकना घाट
में भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करेंगे जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीएम हर्षिता माथुर एसपी आलोक प्रियदर्शी ने घाटों का कई बार निरीक्षण किया श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो उसके लिए वैरिकेटिंग सीसीटीवी कैमरा वाच टावर बना कर श्रद्धालुओं पर नजर रखी जाएगी अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं डलमऊ मेल को लेकर 40 से 50 बसों को चलाया जा रहा है ट्रैक्टर ट्राली बिल्कुल ही प्रतिबंधित कर दिया गया है जिससे कोई हादसा ना हो जिले में फोर्स व्यवस्था पूर्ण कर ली गई घाटों की साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी लोगों को लगा दिया गया है मेडिकल की टीम अलग लगा दी गई है खोया पाया केंद्र अलग बनाया गया है सभी थाना अध्यक्षों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि अपनी-अपनी जगह पर ड्यूटी करें और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं बैरिकेड किया गया है स्नान करने के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम बनाए गए हैऔर बस के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT