गांधी परिवार ने फिर से एक बार जताया भरोसा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अर्जुन पासी को बनाया प्रदेश सचिव
सलोन ब्लाक के एक छोटे से गांव पारी ग्राम सभा निवासी अर्जुन पासी ने अपनी राजनीतिक पारी अपनी माता जी को जिला पंचायत सदस्य बनाकर शुरू की शुरुआत में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सलोन से इंटक के ब्लाक अध्यक्ष बने और इसके बाद फिर दूसरी बार अपने पिता जी को जिला पंचायत सदस्य बनाकर पार्टी में अपनी जगह बनाते हुए गांधी परिवार के एक निष्ठावान सिपाही की तरह लगे रहे पार्टी द्वारा झारखंड में पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया
राजस्थान,मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़,जब जहां भी पार्टी ने भेजा पार्टी हित में अपनी लगन निष्ठा से पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में निरंतर काम करते रहे जिसे देखते हुए 2022 में सलोन विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया क्षेत्र में लगातार जनता के बीच अपनी पंहुच बनाते हुए क्षेत्र में हर दुःख सुख में पंहुचते हुए एक अलग पहचान बनाई और अब प्रदेश सचिव जैसे पद से नवाजा है
जैसे ही देर शाम पार्टी द्वारा लिस्ट जारी की गई वैसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और ब्लाक अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह जी व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस प्रेम प्रकाश पाण्डेय जी आंनद सिंह न्याय पंचायत अध्यक्ष इस्माइल जी अदिल अता जी व शाहबाज आदि लोगों ने अर्जुन पासी जी को लड्डू खिला कर बधाई शुभकामनाएं दी और खुशी का इजहार किया।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT