नामांकन प्रतिशत बढ़ाने के लिए खीरों एवं अमावा तथा राही में मीना मंच द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान
स्कूल बंद होने से पहले नामांकन का लक्ष्य पूरा करना सबकी जिम्मेदारी-बी.एस.ए
समग्र शिक्षा के तहत सभी बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराने के उद्देश्य से लगातार स्कूल चलो अभियान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देश पर पूरे जनपद में चलाया जा रहा है।
मीना मंच सुगमकर्ता टीम द्वारा अपने विद्यालय के मीना मंच बच्चों के साथ अभिभावक संपर्क कर बच्चों का नामांकन विशेष रुप से बालिकाओं का नामांकन कराने के लिए घर घर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस.एस पांडेय द्वारा विकासखंड राही,अमावा और खीरों में मीना मंच सुगम कर्ता टीम के साथ गोष्ठी कर नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया गया।
नामांकन बढ़ाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया और उन्हें अपने अपने घरों के आसपास विद्यालय ना जाने वाले बच्चों नाम लिखने के लिए प्रेरित किया गया।
श्री पांडेय ने कहा कि सभी सुगम कर्ता टीम को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय बंद होने से पहले अपने अपने विद्यालय को आवंटित नामांकन लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
कम्पोजिट विद्यालय सोथी,परिगवा,प्रा.वि कचौदा नानकारीअमावा पूर्व माध्यमिक शिक्षा भदोखर राही कम्पौजिट लोदीपुर, लल्ला खेड़ा खीरों में नामांकन बढ़ाओ गोष्ठी का आयोजन किया गया । अमिता श्रीवास्तव रूपा देवी दीपाली विनीता अकेला सिद्धांत पांडेय बिंदेश्वरी नीरज कुमार कामिनी गुप्ता अमित मोहन बिरजिस अंजुम सत्य मामा शिवांगी त्रिपाठी सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहा।