अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा थानों पर लम्बित पड़े वाहनों के निस्तारण के संबंध में प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया
आज दिनाँक 15 मई 2022 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली विश्वजीत श्रीवास्तव व एआरटीओ रायबरेली द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित बहुउद्देशीय किरण हाल में जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसके अन्तर्गत थानों पर लम्बित पड़े वाहनों के निस्तारण के संबंध में सभी बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की गयी तथा उन्हे एक माह का विशेष अभियान चलाकर निस्तारण करने हेतु संबंधित प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर वन्दना सिंह व समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष तथा थानों के हेड मोहर्रिर/कोर्ट मोहर्रिर आदि उपस्थित रहे ।