मिनी स्टेडियम सलोन में हुआ फाइनल क्रिकेट मैच,,103 रनों से करहिया बाजार टीम ने की जीत हासिल
सलोन रायबरेली, ग्रामीण मिनी स्टेडियम सलोन में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया , टूर्नामेंट कमेटी के संचालक सलमान सहित अन्य सदस्यों के सहयोग से दिनांक 10/01/2024 दिन बुधवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र शेखर, उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार राय, क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह, कोतवाली प्रभारी सलोन श्याम कुमार पाल मौजूद रहे शीतलहर के चलते क्रिकेट मैच को थोड़ा देर से लगभग 12:30 बजे शुरू किया गया जिसमें मैच आशियाना नगर सलोन और कांह्यपुर करहिया बाजार के बीच 16ओवर का खेला गया ,जिसमें आशियाना नगर ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया कान्ह्यपुर करहिया बाजार की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 16ओवर में 191 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में आशियाना नगर 88 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई इस तरह से कानपुर करहिया टीम ने इस मैच को 103 रन जीत कर अपनी क्षेत्र का नाम रोशन किया वहीं फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे औनीश पांडे ने धुआंधार बल्लेबाजी करते छक्के -चौऐ की बारिश करते हुए 28 गेंदों पर 77 रन बनाए और टीम को एक विशाल स्कोर की तरफ लेकर गये और अपनी टीम को एक मिशाल कायम कर जीत दिलाई, वहीं मैन ऑफ द सीरीज रहे छोटू ने पूरे मैच में 13विकेट और 159रन बनाए, विजेता टीम को 21,000रु/तथा उपविजेता टीम को 11,000रु/ की धन राशि प्रदान की गई,क्रिकेट देखने वालों की काफी भीड़ देखने मिली इस तरह हजारों दर्शकों ने क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाया, ग्रामीण मिनी स्टेडियम सलोन का यह फाइनल क्रिकेट मैच पुलिस सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ,
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT