CRS NEWS रायबरेली, 16 जनवरी 2024 जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि विशेष सचिव, समाज कल्याण द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमो का मास्टर डाटा बेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्रो को छात्रवृत्ति आवेदन करने हेतु संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है। इस समय सारिणी के अनुसार छात्र/छात्राओ द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 18 जनवरी 2024 तक छात्र/छात्राओ द्वारा ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी संलग्नको सहित अपनी शिक्षण संस्था में जमा करने की तिथि 18 जनवरी 2024 एवं सम्बन्धित संस्थान द्वारा ऑनलाइन प्राप्त आवेदनो को सत्यापित/अग्रसारित करने की तिथि 19 जनवरी 2024 निर्धारित की गयी है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि अन्य पिछड़े वर्गो के दशमोत्तर के समस्त छात्र/छात्राओ एवं संस्थाओ को सूचित किया जाता है कि जिनके माता/पिता/अभिभावक की वार्षिक आय रू0 2.00 लाख तक है, वह योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति की वेबसाइट http://scholarship.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर निर्धारित तिथि से पूर्व आवेदन की हार्डकॉपी संलग्नको सहित अपनी शिक्षण संस्थान में जमा करें। समस्त संस्था के प्रधानाचार्य/प्राचार्य यह सुनिश्चित करें कि अन्य पिछड वर्ग का कोई भी पात्र छात्र/छात्रा ऑनलाइन आवेदन करने तथा संस्था स्तर पर आवेदित छात्रो का डाटा ऑनलाइन अग्रसारित करने हेतु अवशेष न रह जाये।
Chief Editor
Managing Director