CRS NEWS रायबरेली,16 जनवरी। सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की मॉनिटरिंग सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से की जाती है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सरकार की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से मंगलवार को बचत भवन सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ रायबरेली जनपद की तुलनात्मक समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को जो भी लक्ष्य दिए गए है उसके अनुसार कार्य करते हुए कार्य में तेजी लाए। बैठक में स्वास्थ्य,निर्माण,विद्युत,सड़क,विकास,पेंशन,जल,पर्यटन,कायाकल्प,मत्स्य संपदा ,महिला,कन्या सुमंगला आदि के रैंकिंग की समीक्षा निर्धारित मानकों पर की गई।
आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवक्तापरक समयबद्ध होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि अपने कार्यों में सुधार लाये। जनता के हित में कार्य करने के लिए अधिकारियों के पास जो भी पत्र आते हैं,उसका समयान्तर्गत निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अधिकार जनता के हित के लिए और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुचने के लिए मिले हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पर अपने विभाग की रैंकिंग में सुधार लाये। उसमें गंभीरता दिखाये। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करना है और अपने जनपद की रैंकिंग में सुधार लाने का पूरा प्रयास करना है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी(वि/रा0) पूजा मिश्रा,जिला अर्थ एवं सांख्यकीय अधिकारी पन्ना लाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Chief Editor
Managing Director