अल्फा कॉन्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन
अल्फा कॉन्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया।
स्कूल के छात्र व छात्राओं ने ड्रम बीट पर मार्च करके हमारे देश के तीनों सेनाओं में एकजुटता व एकता को प्रदर्शित किया।
वहीं स्कूल के डायरेक्टर जावेद खान ने झंडा रोहन किया।
स्कूल के छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कस्तूरी ने ऐ वतन तेरे लिए गीत की शानदार प्रस्तुति दी तो वहीं पर राहिल, रिफत, श्रेया, रौनक, मदनी ने रिपब्लिक डे पर स्पीच दिया। अंशी ने हम हैं हिन्दुस्तानी गाने की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक मुहम्मदी अतहर, मुहम्मद शकील, गीतेश यादव, लुबना मैम निगार मैम, कोमल मैम, आयशा मैम, सुमय्या मैम, साधना मैम, सुमित सर, आकाश सर, अजय त्रिवेदी सर, अनुज चौधरी सर, दिशा मैम, शहेर मैम, अभिषेक सर, अब्सार सर, अनवर सर आदि उपस्थित रहे।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT