ऊंचाहार-विद्यालय में लगे समर्सिबल पंप को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किये जाने का मामला सामने आया है, इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
मामला क्षेत्र के कोटिया चित्रा गाँव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है, जहां पानी की सुविधा के लिए समर्सिबल पंप लगा हुआ था, गुरुवार की रात अज्ञात चोर समर्सिबल पंप की मोटर व उसके साथ लगे अन्य सामान को उठा ले गये, शुक्रवार की सुबह विद्यालय खुलने पर स्टाफ को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने एबीएसए व पीआरवी पुलिस को मामले की सूचना दी , पीआरवी पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी हासिल की, जिसके बाद विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक नसरीन बानो ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा।