पालिका में डूडा ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया!बंसत पंचमी पर बिधायक ने किया पौधा रोपड़!
तिलहर/शाहजहाँपुर-नगर पालिका परिसर में जिला नगरीय अभिकरण (डूडा) द्वारा आयोजित शक्ति वंदना कार्यक्रम में तिलहर बिधायक ने स्वयं सहायता समूह की महिला अध्यक्षो को प्रशस्ति पत्र और शक्ति किट देकर सम्मानित किया! बंसत पंचमी के मौके पर गांधी उद्यान में बिधायक ने पौधा रोपड़ भी किया!
सरकार द्वारा देश की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए नगर निकाय स्तर पर दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह के सशक्तिकरण एवं स्वावलम्ब हेतु समूहो/LLF/CLF के साथ नगरीय निकाय स्तर पर, उत्कृष्ट कार्य करने वाले सक्रिय स्वंय सहायता समूह को सम्मानित कर उनके मनोबल बढ़ाते हुए देश के विकास में सहयोग के योगदान के क्रम में आज नगर पालिका के सभागार में एक शक्तिवंदना कार्यक्रम आयोजित किया गया!
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिधायक श्रीमती सलोना कुशवाह नगर स्तरीय स्वयं साहयता समूह जिसमे राघव स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मीना शर्मा व श्री योगी जी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष अर्चना पाल को प्रशस्ति पत्र व शक्ति किट देकर सम्मान किया गया! कार्यक्रम में डूडा की ओर से आए अधिकारी ने स्वंय समूह उत्पादित कारोबार को बढ़ावा देने हेतु बैंक ऋण प्राप्त करने के तरीके विस्तार से बताए! इस मौके पर अधिशासी अधिकारी श्रीमती कल्पना शर्मा नगर पालिका स्तर से जो भी योजनाएं सरकार द्वारा दी जा रही उनके प्राप्त करने के वारे विस्तार से बताया! तपश्चात बिधायक श्रीमती सलोना कुशवाह ने पालिका के गांधी उद्यान में पौधा रोपण कर बंसत पंचमी का त्यौहार मनाया!
इस मौके पर कार्यक्रम में दर्जनो महिलाए एंव नगर पालिका के सममानित सभासद तथा वरिष्य लिपिक अयूब हुसैन, सफाई नीरिक्षक राजीब कुमार, शहजिल अली आदि नगर पालिका का समस्त सटाप तथा युवा भाजपा व्यापारी नेता सैरभ गुप्ता रवि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे! कार्यक्रम संचालन सम्मत्ति लिपिक कमल बाबू ने किया! सैकड़ो लोगो की मौजूदगी में बिधायक श्रीमती सलोना कुशवाह ने नगर विकास के सम्बन्ध में सभसदो समस्याएं सुनी और उन्हे जल्द निस्तरित कराए जाने का आश्वासन दिया!