एंकर रायबरेली में एक माह से गायब मासूम बच्ची का कंकाल मिलने से जिले में मचा हड़कंप कपड़े व हेयर बैंड देखकर पिता ने की अपनी मासूम बच्ची की पहचान मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोहवाशरकी की गांव का है जहां 24 जनवरी को घर के सामने से खेलती हुई प्रज्ञा पुत्र बिंदादीन उम्र 5 वर्ष अचानक गायब हो गई थी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में भी लिखवाई थी तब से पुलिस की कई टीमें लगातार मासूम बच्ची की तलाश कर रही थी लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, आज गांव के बाहर एक बाग में एक लड़की का कंकाल और कुछ कपड़े मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने खेलते समय बच्ची ने जो कपड़े पहने थे उसके कपड़े, बैग हेयर बैंड से उसकी पहचान की, जैसे ही मासूम बच्ची के शव मिलने की सूचना ग्रामीणों के लिए की घटना स्थल पर भारी भीड़ जुट गई सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने बारीकी से परीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बेटी का कंकाल मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT