सम्यांक सेवा समिति द्वारा आयोजित दशवां सामूहिक विवाह संस्कार समरोह के तहत 11 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे
एंकर रायबरेली में विकास खंड दीन शाह गौरा के आदर्श पाचुन बाई सम्राट शिक्षा निकेतन गोविंद पुर माधव में सम्यक सेवा समिति द्वारा आयोजित दसवां सामूहिक विवाह संस्कार समरोह में 11जोड़े विवाह बंधन में बंधे, सामूहिक विवाह का अजोजक सम्यक सेवा समिति विकास खंड दीन शाह गौरा के गोविंद पुर माधव में आयोजित की गई जिसमें 11 हिंदू वर वधू ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर एक दूसरे के हुए सेवा समिति के द्वारा शादी के बाद सभी के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई, सभी वर वधु के साथ-साथ उनके साथ आए परिजनों ने सम्यक सेवा समिति को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संरक्षक श्री राम मौर्य, संतराम मौर्य, अध्यक्ष शिवनारायण मौर्य, उपाध्यक्ष राम सागर मौर्य, प्रबंधक सहदेव मौर्य, उप प्रबंधक रामराज सैनी, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, राम बहादुर मौर्य, रमेश मौर्य , राम प्रताप मौर्य, रामेश्वर मौर्य सहित अन्य क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT