एस.जे.एस पब्लिक स्कूल में आज शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
सलोन रायबरेली कस्बा स्थिति जगतपुर रोड एस.जे.एस पब्लिक स्कूल में आज शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अनुज सिंह, सहप्रबंधिका प्रियंका सिंह व प्रधानाचार्या नीलम सिंह द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया,साथ ही साथ बच्चो द्वारा भारतीय संस्कृति के अनुरूप प्रबंधक महोदय, सहप्रबंधिक व प्रधानाचार्या को तिलक लगा कर व सरस्वती एवम गणेश वंदना नृत्य से सभी अभिभावकों का स्वागत किया इसी क्रम में कक्षा 2 व 3 के बच्चो ने सोशल मीडिया के प्रभाव लाभ व हानि को अंपने नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया,वही नन्हे मुन्ने बच्चो का नृत्य सूरज के मुंह पर मलाई खूब सराहा गया। वही कक्षा 6,7,8, व 9 के बच्चो ने अपने नृत्य में भारत की एकता व अखंडता को भीदर्शाया कक्षा 10 व 11 की छात्राओं ने अपने नृत्य में नारी शक्ति को प्रदर्शित किया। वही प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया। प्रथम आने वाले छात्रों में अनिका ,अनुष्का,काशी,शिवांग,इनाया,रहमान,वरुण,कुशाग्र,रिदिमा,शहिस्ता, अवनि,साहित्य,रितिका,अल्तमश,अनुपम, और श्रेया सिंह का प्रमुख स्थान रहा साथ ही साथ शतप्रतिशत उपस्थिति के लिए कक्षा 8 की छात्रा आकांक्षा मिश्रा 7साल व कक्षा 12 के छात्र आदर्श कुमार 14 साल को सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्रबंधक श्री अनुज सिंह, सहप्रबंधिका श्रीमती प्रियंका सिंह व प्रधानाचार्या ननीलम सिंह ने उपस्थित रहकर अभिभावकों से छात्र-छात्राओं के विकास व अध्यन के संबंध में चर्चा की। इस संगोष्ठी का सबसे आकर्षक क्षण विद्यालय प्रबंधन व अभिभावको के बीच माइक द्वारा सीधा संवाद रहा। जिसकी सभी अभिभावकों ने खूब प्रशंसा की प्रबंधक अनुज सिंह व सहप्रबंधिका प्रियंका सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रत्येक परिस्थिति में छात्रों के निरंतर विकास के लिए संकल्पित है। छात्र छत्राओं का सर्वांगीण विकास ही एस.जे.एस का लक्ष्य है।विद्यालय की प्रधानाचार्या ननीलम सिंह ने कहान कि माता-पिता और शिक्षक का एक .ही लक्ष्य होता है, बच्चे की सफलता व विकास , अभिभावक,शिक्षक और बच्चे की साझेदारी स्कूली प्रक्रिया को समृद्ध और प्रभावी बनाती है। इसलिए ऐसी संगोष्ठी का आयोजन समय समय पर होता रहेगा। कार्यक्रम का कुशल संचालन करने के लिए श्रेया,प्राची,रितिका,मधुर मनाल,अनुपम आदि छात्र-छात्राओं एवम सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की। साथ ही साथ संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए सभी सर जीशान सिद्दीकी ,दिलीप राजपूत सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं को प्रधानाचार्य नीलम सिंह को धन्यवाद प्रेषित किया
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT