ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के ट्रेडर्स की की दूकान में अज्ञात चोर ने काउंटर तोड़ कर पैंसठ हज़ार रूपये पार दिए। चोरी करने के बाद चोर का दुकान से बाहर निकलते हुए वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
क्षेत्र के बाबूगंज बाज़ार मजरे मतरौली निवासी दिनेश जायसवाल की बाज़ार में ही निखिल ट्रेडर्स नाम से दुकान है। जिसमें वह सीमेंट, गिट्टी, मौरंग बेचने का कार्य करते हैं। बुधवार की दोपहर क़रीब 12 बजे वह दैनिक कार्य के अनुसार लोड हो रही मौरंग की गाड़ी नाप रहे थे। इस बीच सूनसान देख कर एक अज्ञात चोर दुकान में घुस गया और काउंटर तोड़कर उसमें रखे पैंसठ हज़ार रुपए की नकदी पार दिया। चोरी करने के बाद चोर का दुकान से निकलने का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित ने कोतवाली में शिक़ायत की है। जानकारी के लिए
कोतवाल अनिल कुमार सिंह को फोन किया गया तो उनके मीटिंग में होने के चलते बात नहीं हो सकी।