ऊंचाहार,रायबरेली। रोहनिया बीआरसी कार्यालय स्थित पूर्व माध्यामिक विद्यालय में आधार कार्ड बनाने का कार्य प्रभावित होने से आक्रोशित युवक व उसके साथी द्वारा शिक्षकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। नाराज़ शिक्षकों ने कोतवाली पुलिस का सहारा लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के रोहनिया ब्लॉक के बीआरसी धौरहरा स्थित पूर्व माध्यामिक विद्यालय में क्षेत्र के नंदौरा गांव निवासी अनुचर सुनील कुमार इसी विद्यालय में आधार कार्ड बनाने का कार्य करते हैं। बुधवार को लोहरा मजरे उसरैना गांव निवासी शख्स अपने एक अन्य साथी के साथ आधार कार्ड बनवाने आया था। अनुचर सुनील कुमार से आधार कार्ड बनवाने का कार्य बाधित की जानकारी पर वह भड़क गया और अअपने साथी के साथ मिलकर अनुचर को गाली गलौज देने लगा। गाली गलौज होता देख शिक्षक राहुल कुमार मामले को शान्त कराने पहुंचे तो। दोनों दबंग शिक्षक को जाति सूचक गाली देने लगे लात घूंसो से उसकी पिटाई कर दी। मारपीट होते देख वहां मौजूद अन्य शिक्षक तथा स्टाफ बीच बचाव करने पहुंचे तो दोनों दबंग अपनी बुलेट मोटसाइकिल से भाग निकले।
विद्यालय में घुसकर मारपीट और गाली गलौज करने से नाराज़ शिक्षक राहुल ने अन्य साथी शिक्षकों के साथ कोतवाली में शिक़ायत की है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।