संदिग्ध परिस्थितियों मे फल व्यवसाय के बेटे ने लगाई फांसी
मोहम्मद रहीम उर्फ भैया पुत्र मोहम्मद अनीस उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी कस्बा सलोन मोहल्ला मिल्काना पश्चिम का रहने वाला का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला हड़काम उसे वक्त मच गया जब एक बहन अपने भाई को रोजा खोलने के उसके कमरे में जागने के लिए गई तो देखा की भाई पंखे से लटक रहा है तो चिल्ला कर घर वालों को बुलाया वहीं पर घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT