Anchor – लखनऊ प्रयागराज एनएच पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहाँ दो ट्रैकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिससे ट्रक में भीषण आग लग गई। मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा स्थित जामो गैस एजेंसी के सामने का है जहां लखनऊ से प्रयागराज जा रहे ट्रक को उल्टी दिशा से आ रहे ट्रक की आमने-सामने जोरदार। टक्कर लगने के बाद एक ट्रक में जबरदस्त आग लग गई। आग लगने पर ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन ट्रक का क्लीनर उसमें फंस गया और उसकी आग में झुलस कर मौत हो गई। घायल ट्रक ड्राइवर को इलाज के नजदीकी स्वास्थ्य के लिए जाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद है और आग पर को आग पर काबू पाया। ऊँचाहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अरखा में जामो गैस एजेंसी के पास ट्रकों में एक्सीडेंट हुवा है। जिसमे आग लग गई, ट्रक ड्राइवर न चलाकर क्लीनर पिंटू चला रहा था, वो स्टेरिंग में फंस गया। ड्राइवर को ट्रक से निकाल लिया गया लेकिन क्लीनर फंसा रह गया। फायर ब्रिगेड वाले जब तक आते तब तक क्लीनर पिंटू गंभीर रूप से झुलस गया था, ट्रक से निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT