
*जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है*
विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरण की निद्रा में
मौसम धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही है। रात में अब हल्का कपड़ा ओढ़कर ही काम चल जाता है। कई बार रात में भी गर्मी होने के कारण खुले में सोना पड़ता है। गर्मी के शुरुआती दौर में ही मच्छरों का भारी प्रकोप है। मच्छरों के प्रकोप के चलते रात में सोना भी दूभर हो रहा है। कस्बे में अभी तक न तो कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया है और न ही फॉगिंग कराई गई है। इससे मच्छर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोगों द्वारा बताया कि इस बार मच्छरों के भारी प्रकोप है। छिड़काव व फॉगिंग शुरू में ही कराना चाहिए लेकिन अभी तक न तो छिड़काव कराया गया है और न ही फॉगिंग कराई गई है। रात्रि में पंखा चलाने पर ठंड लगती है जबकि बिना पंखे के मच्छरों के चलते सोना दूभर हो रहा है। इनसे मच्छर जनित रोगों के फैलने का भी पूरा खतरा बना हुआ है। लोग मच्छरों से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्पों का प्रयोग कर रहे हैं। कस्बेवासियों ने पूरे कस्बे एवं शहर में मच्छरों के खत्म करने के लिए छिड़काव व फॉगिंग कराए जाने की मांग जनता कर रही

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT