CRS NEWS रायबरेली, 27 जुलाई 2024 जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ थाना दिवस के अवसर पर थाना मिल एरिया में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का समय से निस्तारण कराया जाए। जिससे की उन्हें बार-बार थाने में ना आना पड़े। साथ ही महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में शीघ्र कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी के सामने भूमि विवाद, आपसी मारपीट से संबंधित अधिक मामले आए। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित समस्याओं का निपटारा करते समय पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मिलकर मामले की जांच करें। उसके उपरांत ही कोई निर्णय लिया जाए। ऐसे मामलों में दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। कुछ समस्याओं का निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी ने संयुक्त टीम को तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस विभाग के साथ राजस्व विभाग की भी टीम उपस्थित रही।
Chief Editor
Managing Director