*समय रहते ना सुधरा विद्युत विभाग ,तो पुलिस की चौखट पर जाएगी हादसे में जान*?
—————————————
गदागंज थाने के मुख्य द्वार से गुजर रही ग्यारह हजार वोल्टेज कि विद्युत लाइन का जर्जर पोल किसी दिन देगा बड़े हादसे को जन्म !
—————————————-
गदागंज फीडर के तहत गुजर रही लाइन जेई साहब दीजिए ध्यान वरना टूटा पोल तो करंट की चपेट में आने से जाएंगी जान !
डलमऊ रायबरेली। इन दिनों विद्युत विभाग की लापरवाही का सिलसिला सातवें आसमान पर है चाहे मुद्दा कम वोल्टेज आने का हो या फिर समय से पूर्ति न पहुंचने का लापरवाही का आलम यह है विद्युत विभाग की बेपरवाही का नतीजा बीते दिनों बछरावां क्षेत्र के कन्नावा गांव में देखने को मिला जहां पर विभाग की उदासीनता के चलते एक 7 साल की मासूम बच्चे की जान चली गई। और अब ऐसी ही लापरवाही का मुजैरा गदागंज थाने के मुख्य द्वार से सटा लोहे का विद्युत पोल बयां कर रहा है। थाने के जस्ट बगल से गुजर रही 11000 वोल्टेज की यह लाइन कई दर्जनों गांवों को भेद कर पूर्ति कर रही है। परंतु थाने के सामने लगे लोहे के विद्युत पोल को जंग ने पूरी तरीके से खोखला कर दिया जिससे विद्युत पोल पूरी तरीके से जर्जर की अवस्था में पहुंच गया है। जो कभी भी किसी वक्त एक बड़े हादसे को जन्म दे सकता है क्योंकि बारिश के इस मौसम में तेज हवाओं का सिलसिला कभी भी जारी हो सकता है और पोल की हालत या नहीं है कि वह तेज हवाओं का सामना कर सके इसलिए अगर समय रहते विद्युत विभाग ना सुधरा तो गदागंज फीडर के तहत गुजर रही 11000 वोल्टेज कि यह लाइन थाने के सामने किसी दिन जानलेवा रूप बिखेर देगी अगर ऐसा हुआ तो इसके लिए जिम्मेदार स्वयं विद्युत विभाग के कर्मचारी होंगे इसलिए जेई साहब दफ्तर से बाहर निकल कर फैली इन जानलेवा अव्यवस्थाओं की ओर ध्यान दीजिए ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो सके और विभाग की किरकिरी होने से बचाइए वैसे भी विद्युत विभाग इन दिनों अपनी किरकिरी कराने में महारत हासिल कर चुका है। वहीं दूसरी ओर गदागंज थाने के पुलिसिया दल को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए और विद्युत विभाग को चेताना चाहिए।
वही इस संबंध में जब फोन पर अधिशासी अभियंता मुकेश दुबे गदागंज से फोन पर बात की गई तो उन्होंने यह स्वीकार किया कि जर्जर पड़े पोल की जानकारी साहब के पास पहले से ही मौजूद है। और उन्होंने कहा मामला उच्च अधिकारियों की जानकारी में भी है जल्द ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा*
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT