बदायूं।ज़िले के कस्बा वजीरगंज निवासी एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में कार्यरत प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने विगत दिवस राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित परिणाम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए षष्ठम राज्य स्तरीय पाठ योजना प्रतियोगिता में शिक्षक प्रशिक्षक वर्ग में प्रदेश में चयनित तीन प्रवक्ताओं में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। जानकारी देते हुए।
डा. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि कक्षा में पढ़ाने के सही तरीके को लेकर एससीईआरटी ने यह प्रतियोगिता कराई थी। इसमें शिक्षण के विशिष्ट उद्देश्य, प्रस्तुतीकरण, सहायक शिक्षण सामग्री, श्यामपट्ट कार्य, गृहकार्य व मूल्यांकन के आधार पर आंकलन किया गया, जिससे पाठ का ज्ञानात्मक, बोधात्मक, क्रियात्मक, भावात्मक, मनोप्रेरणात्मक पक्ष और उद्देश्य स्पष्ट हो। डायट प्रवक्ता, माध्यमिक व परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक स्तर पर प्रदेश में कुल 47 पाठ योजना चयनित हुई। इनमें सर्वाधिक 13 पाठ योजना आगरा के शिक्षकों की हैं। शिक्षक प्रशिक्षक वर्ग में केवल तीन पाठ योजनाएं चयनित हुई हैं जिनमें दो डायट आगरा के प्रवक्ताओं की हैं। डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय को तीसरी बार आदर्श पाठ योजना के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय डायट प्राचार्य एवं स्टाफ के साथ अपने परिवार को दिया।
रिपोर्ट-आईएम खान बिसौली
BADAUN
DISTRICT CORRESPONDENT