78 वा स्वतंत्रता दिवस पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिजवलिया में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
सलोन रायबरेली। आजादी का 78 वा स्वतंत्रता दिवस पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिजवलिया में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण एवं प्रभात फेरी के पश्चात रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। बच्चों ने अभिनय, राष्ट्रगीत भक्ति गीत तथा नाटक का प्रस्तुतीकरण कर देश के अमर सपूतों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि हम अपनी आजादी को कायम रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए हर समय तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश चंद्र शर्मा ने अभिभावकों को अपने संबोधन में कहा की हमारे पुरखों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई है उसे बनाए रखना हम सब का परम कर्तव्य है। आजादी के इस पावन अवसर पर हमसंकल्प ले कि अपने बच्चों को नियमित विद्यालय शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजेंगे। सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने कहा कि यौमे आजादी की सभी को मुबारकबाद । हम मुल्क के लिए अपनी जानो का नजराना पेश करने वाले तमाम शाहीदाने वतन को खिराजे अकीदत पेश करते हैं और मुल्क की सलामती व भाईचारे की दुआ करते हैं। इस अवसर पर गीता देवी, शकील जहरा नकवी, सुरेंद्र कुमार, राजेशकुमार विवेक कुमार ,हरीकृष्ण के साथ-साथ विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्य अध्यक्ष आदि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की भूरिभूरि प्रशंसा की। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT