सलोन मदरसा इस्लामिया इमदादिया में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
सलोन मे मदरसा इस्लामिया में 15 अगस्त छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ मनाया गया जिसमें कई बच्चों ने नाते पाक पेश की और 15 अगस्त के नई व महात्मा गांधी के नारे लगाए और कहा अपनी आजादी को कम रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए हर समय तत्पर रहेंगे इस मौके पर मदरसा इस्लामिया इमदादिया में प्रबंधक मौलाना मोहम्मद रूशैद सिद्दीकी एवं प्रधान अध्यापक मोहम्मद अबरार नदवी के नेतृत्व मे कार्यक्रम आयोजित हुए ।इस अवसर पर मोहम्मद सालेह नदवी, अब्दुल मतीन नदवी, मौलाना उस्मान नदवी ,मौलाना जमशेद ,युसूफ नदवी, जमील नदवी ,मास्टर रशीद, मास्टर उस्मान, मास्टर वकार, हसन कामिल ,तौसीफ हसन ,अयाज नदवी ,हाफिज मुस्ताक आदि ने अपनी सहभागिता दिखाकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT