एंकर.. रायबरेली में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर लखनऊ की तरफ से आ रही थी। उसी दौरान बछरावां थाना इलाके में टोडरपुर गांव के पास प्रधान ढाबा के निकट कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कार धू धू कर जलने लगी। उसी दौरान कार सवार गाडी से समय रहते बाहर आ गये जिससे बाल बाल बच गये। मौके पर पहुंची बछरावां पुलिस ने एनएचआई की 1033 एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर बुला लिया। एनएचआई टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। कार सवार इत्तेफाक लखनऊ का रहने वाला बताया जा रहा है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT