ऊँचाहार,रायबरेली। रात के अंधेरे में गोवंशों से भरा एक ट्रक डलमऊ की ओर से प्रयागराज की ओर जा रहा था। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने सवैया तिराहा के पास घेराबंदी कर ट्रक को कब्जे में लेते हुए गोवंशों को तस्करों से मुक्त करा कर गौशाला भेजा है। वहीं गौवंश तस्करों समेत चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
रविवार को आधी रात के करीब तस्कर एक ट्रक में करीब 25 गोवंश भरकर डलमऊ की ओर से प्रयागराज की ओर ले जा रहे थे। गदागंज पुलिस द्वारा इस ट्रक को रोककर तलाशी लेनी चाही। लेकिन ट्रक चालक ट्रक की गति बढ़ाकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस द्वारा वाहन का पीछा करने के बावजूद भी पकड़ने में कामयाब नहीं हो सकी। जिसके बाद गदागंज पुलिस ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद हरकत में आए कोतवाल शिव शंकर सिंह ने उपनिरीक्षक शिव बाबू व टीम के साथ सवैया तिराहा पर हाइवे की घेराबंदी कर दी। पुलिस को सामने खड़ी देख ट्रक चालक घबरा गया। और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्डे में चली गयी। इसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें गोवंश खचाखच भरे हुए थे। पुलिस ने दो गौवंश तस्करों को हिरासत में लेते हुए ट्रक का दरवाजा खोलवाया। ट्रक के पीछे का दरवाजा खुलते ही आधे गोवंश भाग गए। तथा गोवंशों को वाहन से बाहर निकाल कर पेड़ों से बांधा गया। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि तस्करी के लिए जा रहे गोवंशों से भरे एक ट्रक को पकड़ा गया है। रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक वाहन छोड़कर भागने में कामयाब रहा। दो गोवंश तस्करों को पकड़ लिया गया है। संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। सभी गोवंशों को पट्टी रहस कैथवल गांव स्थित गोकर्ण ऋषि गौशाला पहुंचाया जाएगा।
RAEBARELI
CORRESPONDENT