ऊँचाहार,रायबरेली। बिजली विभाग के अधिकारी सरकार की मंशा को तार-तार कर रहे हैं। कहीं तार मौत के तार लटक रहे हैं तो कहीं खंभा नहीं तो कहीं तार खुले हुए हैं। शिकायत के बाद भी साहब अपनी अकड़ में मस्त और उपभोक्ता त्रस्त हैं।
हम बात कर रहे हैं ऊँचाहार क्षेत्र की जहाँ लोग मौत के फैले तारों के बीच आने जाने को विवश हैं। दरअसल ऊँचाहार विकास खण्ड के पूरे चरई मजरे सराएँ सहिजन गाँव में खड़ंजे के किनारे बिजली तार बेतरतीब लटक रहे हैं। गाँव निवासी अरूण यादव, राम मिलन, राम पदारथ, दिनेश यादव ,सत्येन्द्र यादव, पप्पू सिह, ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले गाँव में एक बिजली खंभा टूट गया था जिसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों और ग्राम प्रधान से शिकायत की गई लेकिन अबतक समाधान नहीं हो सका।गाँव निवासी अर्जुन यादव ने बताया कि खंभा टूटने के बाद बिजली के तार यूँ ही बेतरतीब झूल रहे हैं। गाँव में ही कहीं किसी की दीवार से पेड़ के सहारे से लगकर बिजली के तार निकलती हुई आगे गाँव में घुसी है। तारों के कुछ हिस्से कटे हुए हैं। जिसके चलते कई मवेशी करेंट की चपेट में चुके हैं। किसी दिन कोई अप्रिय घटना घट सकती है। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।इस बाबत एक्सईएन ऊँचाहार और एसई रायबरेली से फोन कर सम्पर्क करने प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया।
RAEBARELI
CORRESPONDENT