महाराष्ट्र में पैंगम्बर के अपमान पर तिलहर मुस्लिमों में बिरोध!
महाराज रामगिरी के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संवोदित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर- महाराष्ट्र राज्य के नासिक में 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रामगिरी महाराज द्वारा अपने भाषण में इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मुहम्मद मुस्तफा रसूलूल्लाह सल्ल्ल्हुअलै वसल्लम और मुस्लिमों की माँ हजरत आयशा रजि० अ० का अपमान करने के विरोध में शहर इमाम के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बड़ी मस्जिद पर तहसीलदार जय प्रकाश यादव को सौंपा गया! ज्ञापन में कहा गया कि हजरत मुहम्मद स०अ० व० और हजरत आयशा रजि० अ० पर गैर जिम्मेदाराना बात है जिससे मुस्लिम समुदाय में बड़ा रोष उत्पन्न हो रहा है! ऐसे व्यक्ति महाराज हो या फिर कोई भी उन पर तत्काल सख्त कार्यवाही होनी चाहिए! हम पैगम्बर का अपमान बिल्कुल भी बरदास्त नही करेंगे!
इस मौके पर शहर इमाम मोह० स्वालेह उर्फ सद्दन मियाँ, शहर काजी मोह० अकरम (सलीम,), सज्जादा नसीम इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियाँ, मोहम्मद हुसैन उर्फ अच्छन मियाँ समेत तमाम मौलानाओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए रामगिरी महाराज के अपमानजनक भाषण पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि उनके पैगम्बर की शान में की गई गुस्ताखी किसी भी हालत में मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेंगे!