सुविधा शुल्क मांगे जाने से तिलहर निगोही पुल निर्माण लटका अधर में!
CRS शाहजहाँपुर-जिले की बड़ी तहसील तिलहर मुख्यालय स्थित बहुत तेजी से रेलवे ब्रिज निर्माण जारी हुआ तिलहर/निगोही मार्ग पर लेकिन अचानक कार्य बंद दिखाई पड़ने से क्षेत्र की जनता स्वयं के असमंजस में महसूस करने लगी! वहीं चर्चा है कि पुल निर्माण कम्पनी से मोटे सुविधा शुल्क की मांग के चलते पुल का निर्माण कार्य अधर में लटक गया!
उत्तर प्रदेश के योगी शासन में प्रदेश को विकसित किए जाने के लिए तिलहर निगोही वालो को रेलवे फाटक के चलते लगते जाम से छुटकारा दिलाए जाने के वर्षो से अधर में लटकी योजना को मूर्त रूप देने के लिए विगत वर्ष रेलवे लाईन पर पुल का निर्माण इतनी तेजी से शुरु हुआ कि आस पास की तमाम दुकानो को अतिक्रमित समझ तेजी हटा कर मझोले दुकानो का कारोबार चौपट कर दिया गया! दुकानदारो और रोड पर चलने वाले वाहनो में पुल के जल्द निर्माण से तसल्ली करनी पड़ी परन्तु हाल ही में विगत कई माह से पुल का निर्माण अधूरा छोड़ मैके पर कोई कर्मचारी या लेबर की गैर मौजूदगी, पुल निर्माण का रोका जाना जाहिर कर रही है जिसके कारण क्षेत्र वासियों में रोष उत्पन्न होता नज़र आ रहा है!
सूत्रो की माने तो पुल निर्माण अब अपने आखिरी चनण में राजनीति का शिकार हो गया लगता है! चर्चा है कि पुलनिर्माण कम्पनी से मोटी कमीशन के तौर पर सुविधा शुल्क की मांग की गई जो कि पुल निर्माण कम्पनी उसे देने अपनी असमर्थता दिखाते हुए पुल का निर्माण कार्य बंद कर बैठ गई!