अल्फा कॉन्वेंट स्कूल में जन्माष्टमी का शानदार आयोजन
अल्फा कॉन्वेंट स्कूल में जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र व छात्राओं ने श्रीकृष्ण और राधा का किरदार प्रस्तुत किया और बच्चों ने झांकी निकाली। कार्यक्रम के दौरान मिष्ठान, चॉकलेट और कोलड्रिंक वितरित किया गया। छात्र सुनैरा, तनवीर गुप्ता, सृष्टि, एंजेल, अनन्या, कशिश, इशमीत, मानवी, हुफशा, अभी ओझा, अन्नपूर्णा, अदिति और दिव्यम ने श्रीकृष्ण और राधा का रोल किया तो वहीं छात्र अभी ओझा ने मटकी तोड़ कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया और तालियों से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा । कशिश, इश्मीत और हुस्फा ने गाना गो गो गोविंदा पर शानदार डांस की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य सहित स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT