CRS NEWS रायबरेली, 28 अगस्त 2024 उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरूण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जेल पराविधिक स्वयं सेवक हेतु मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अनुपम शौर्य द्वारा जेल में बने लीगल एड क्लीनिक के कार्यालय में प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया।
इस प्रशिक्षण में अभिरक्षा, जमानत, बन्दियों के अधिकार, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के सदस्यों के अधिकार, पारिवारिक विधियों से परिचय 304 बी, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, फौजदारी विधियों से परिचय, नवीन विधियों से परिचय व जेल विशेष लोक अदालत व एल०ए०डी०सी० के विभिन्न कार्यों के विषयों को प्रशिक्षण में शामिल किया गया। उक्त के संदर्भ में विस्तृत जानकारी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउसिंल राजकुमार सिंह द्वारा प्रदान की गयी। चिकित्साधिकारी जिला कारागार डॉ० सुनील अग्रवाल के द्वारा जेल में महिला बन्दियों की विभिन्न चिकित्सीय समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी तथा दौरान प्रशिक्षण जेलर हिमांशू रौतेला ने जेल मैन्युवल से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।
Chief Editor
Managing Director